Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा पर जरूर करें गंगा स्‍नान, मिलती हैं पापों से मुक्ति | Boldsky

2018-04-30 4

Buddha Purnima is celebrated through the country. It is a festival where people gather for Ganga Bath which is considered holy in Hindu religion. In this video we are telling you how taking a bath in Ganga on this day change your lucky stars.

वैशाख की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है। बुद्ध पूर्णिमा बौध धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस साल यह 30 अप्रैल को है। वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा का अपना अलग महत्व बताया गया है। कहते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन लिया स्नान कई जन्मों के पापों का नाश करता है। इस दिन गंगा स्नान करने से जन्मों के पाप से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति का संचार होता है।

Videos similaires